एक्ट्रेस से राजनेता बनीं जयललिता की अनदेखी तस्वीरेंएक्ट्रेस से राजनेता बनीं जयललिता की अनदेखी तस्वीरें5 दिसंबर 2016 को चेन्नई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था। आइए जानते हैं एक्ट्रेस से राजनेता बनीं जयललिता के बारे में कुछ खास बातें.निधननिधनजयललिता का जन्म मैसूर में 24 फरवरी 1948 को मेलुकोट नामक एक गांव में हुआ था।जन्मजन्मजयललिता को घर पर सब अम्मू बुलाते थे, 3 साल की उम्र में उन्होंने भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था।संगीत-नृत्य में पारंगतसंगीत-नृत्य में पारंगतसिर्फ कला ही नहीं जयललिता पढ़ाई में भी निपुण थीं। कक्षा 10 में उन्होंने पूरे तमिलनाडू में टॉप किया था।शिक्षा में भी अव्वलशिक्षा में भी अव्वलजयललिता की पहली तमिल फिल्म ‘वेन्निरा आदाई’ 1965 में आई जो रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई थी।फिल्मों में आते ही चर्चितफिल्मों में आते ही चर्चित1966 में 11 हिट फिल्में देकर जयललिता तमिल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं।सबसे महंगी एक्ट्रेस सबसे महंगी एक्ट्रेस एमजीआर के साथ की फिल्मेंएमजीआर के साथ की फिल्में1960 और 1970 के दशक में उन्होंने तमिलनाडु के पूर्व सीएम और एक्टर एमजी रामचंद्रन के साथ कई सफल फिल्में कीं।जयललिता ने एक हिंदी फिल्म ‘इज्जत’ में धर्मेद्र के साथ अभिनय किया था।धर्मेन्द्र के साथ भी की थीं फिल्मधर्मेन्द्र के साथ भी की थीं फिल्मउन्होंने 1982 में राजनीति ज्वॉइन की और 23 मई 2016 को छठी बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।छठी बार सीएमछठी बार सीएम