IPL में किन 5 गेंदबाजों ने फेंकी है सबसे अधिक वाइड?

उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल 2024 का आगाज मार्च महीने में होगा। आईपीएल के आगाज से पहले बात करें यहां किस गेंदबाज ने सर्वाधिक वाइड बॉल डाली है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

IPL 2024 

IPL 2024 

आईपीएल में सर्वाधिक वाइड गेंद डालने का अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है। ब्रावो ने 161 मैच खेलते हुए 158 पारियों में 167 वाइड बॉल फेंकी है।

Dwayne Bravo

Dwayne Bravo

दूसरे स्थान पर भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है। अश्विन ने आईपीएल में अबतक 197 मैच खेले हैं। इस बीच उन्होंने 194 पारियों में 135 वाइड गेंद फेंकी है।

Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin

तीसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर लसिथ मलिंगा का नाम आता है। मलिंगा ने आईपीएल की 122 पारियों में 129 गेंद वाइड डाली है।

Lasith Malinga

Lasith Malinga

चौथे स्थान पर भारत के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काबिज हैं। भुवनेश्वर ने आईपीएल के 160 मुकाबलों में शिरकत की है। इस बीच उन्होंने 160 पारियों में 124 वाइड बॉल डाली है।

Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar

खास लिस्ट में पांचवें स्थान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार का नाम आता है। प्रवीण ने आईपीएल के 119 पारियों में 112 वाइड गेंद डाली है।

Parveen Kumar

Parveen Kumar