बिकिनी और स्विमसूट बना मिस वर्ल्ड की शुरुआत की वजह

Deeksha Priyadarshi

दुनिया के फेमस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में से एक मिस वर्ल्ड को लेकर कई ऐसे इंटरेस्टिंग फैक्टस हैं, जिसके बारे में कम लोगों को ही पता है।

कम लोगों को पता है ये इंटरेस्टिंग फैक्ट 

मिस वर्ल्ड की शुरुआत की कहानी काफी दिलचस्प है। इसकी शुरुआत बिकिनी और  स्विमसूट की वजह से हुई थी।

बिकिनी बना मिस वर्ल्ड के  शुरुआत की वजह

उस दौर में बिकिनी पहनने को समाज में एक्सेप्ट नहीं किया जा रहा था। लोगों के बीच में  बिकिनी को पॉपुलर करने के लिए 1951 में ब्रिटेन में बिकिनी फेस्टिवल का आयोजन किया गया।

मनाया गया बिकिनी फेस्टिवल

इसी कॉम्पटीशन को मीडिया द्वारा 'मिस वर्ल्ड' का नाम दिया गया।  

मीडिया ने दिया मिस वर्ल्ड नाम

पहली मिस वर्ल्ड स्वीडन की 22 साल की केर्स्टिन मारग्रेटा हैकन्सन 'किकी' थी। किकी ने बिकिनी में ही मिस वर्ल्ड का क्राउन पहना था।

स्वीडन की महिला बनी पहली मिस वर्ल्ड

पहली मिस वर्ल्ड का बिकिनी में क्राउन पहनना लोगों को पसंद नहीं आया और इसका बहुत विरोध हुआ। बाद में स्विमसूट में कॉम्पिटिशन होने लगा।

बिकिनी का हुआ विरोध

1976 में पहली बार स्विमसूट की जगह गाउन ने ली। 2013 में सभी कंटेस्टेंट्स ने स्विमसूट पहनकर कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया।

1976 में स्विमसूट की जगह गाउन ने ली