Deeksha Priyadarshi
मिस वर्ल्ड की शुरुआत की कहानी काफी दिलचस्प है। इसकी शुरुआत बिकिनी और स्विमसूट की वजह से हुई थी।
उस दौर में बिकिनी पहनने को समाज में एक्सेप्ट नहीं किया जा रहा था। लोगों के बीच में बिकिनी को पॉपुलर करने के लिए 1951 में ब्रिटेन में बिकिनी फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
इसी कॉम्पटीशन को मीडिया द्वारा 'मिस वर्ल्ड' का नाम दिया गया।
पहली मिस वर्ल्ड स्वीडन की 22 साल की केर्स्टिन मारग्रेटा हैकन्सन 'किकी' थी। किकी ने बिकिनी में ही मिस वर्ल्ड का क्राउन पहना था।
पहली मिस वर्ल्ड का बिकिनी में क्राउन पहनना लोगों को पसंद नहीं आया और इसका बहुत विरोध हुआ। बाद में स्विमसूट में कॉम्पिटिशन होने लगा।
1976 में पहली बार स्विमसूट की जगह गाउन ने ली। 2013 में सभी कंटेस्टेंट्स ने स्विमसूट पहनकर कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया।