Intestine Problems के 5 संकेतIntestine Problems के 5 संकेतDeepti Sharmaअगर आप बार-बार पेट में सूजन महसूस करते हैं, तो यह गट से जुड़ी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। बार-बार ब्लोटिंग होनाअगर आपको कोई काम किए बिना ही लगातार थकान महसूस हो रही है। तो इसका मतलब आंत में रिसाव (Leaky Gut) पोषक तत्वों के अवशोषण पर असर करता है।बिना कारण थकान होनाएक्ने या बिना कारण त्वचा पर चकत्ते होना आंत में समस्या होने के कारण चेहरे पर नजर आने वाले संकेत हो सकते हैं।त्वचा में जलन होनाकुछ फूड्स को खाने के बाद अचानक पाचन में समस्या आना लीक गट के संकेत हो सकते हैं।फूड्स को लेकर सेंसिटिव होनापाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं जैसे लूज मोशन, एसिडिटी, खाना न पचना और बार-बार वोमिटिंग होना गट हेल्थ में खराबी का संकेत हो सकता है।पाचन संबंधी समस्याएं