क्या है कवच सिस्टम, जिससे ट्रेन हादसो में आएगी कमी क्या है कवच सिस्टम, जिससे ट्रेन हादसो में आएगी कमी Amit Kasanaदिल्ली-आगरा रेलवे लाइन पर कवच सिस्टम का सफल ट्रायल किया गया है। सफल ट्रायलयह सिस्टम करीब 5 km पहले ही ट्रेन के बारे में जानकारी देता है। 5 km पहले इंफॉर्मेशनएक ही ट्रैक पर आमने-सामने से ट्रेन आने पर हादसा रोकने में मददगार होगा।ट्रेन एक्सीडेंट कमएक तय दूरी पर ऑटोमैटिक रूप से ब्रेक लग जाते हैं। तय दूरी पर ब्रेकयह सिस्टम रेडियो संचार, माइक्रो प्रोसेसर और GPS पर काम करता है। हाईटेक टेक्नोलॉजीइसमें लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट की भूमिका नहीं होती।ऑटोमैटिक160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार तक ट्रेनों को रोकने में सक्षम है।तेज रफ्तार पर ब्रेक