75 साल से इस ट्रेन में लोग कर रहे मुफ्त में सफर

Ashutosh Ojha

भारतीय रेलवे का विशाल नेटवर्क

भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, जहां हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं।

टिकट के बिना यात्रा पर  सख्त कार्रवाई

भारतीय ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करना जुर्म है, जिसमें पकड़े जाने पर जुर्माना और जेल भी हो सकती है।

टिकट की जरूरत नहीं

भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है जिसमें सफर करने के लिए आपको टिकट या रिजर्वेशन की जरूरत नहीं होती।

टीटीई का कोई डर नहीं

इस खास ट्रेन में न तो टीटीई होते हैं और न ही कोई जांच होती। आप बिना किसी डर के यात्रा कर सकते हैं।

75 सालों से मुफ्त यात्रा

पिछले 75 वर्षों से लोग इस ट्रेन में बिना टिकट के फ्री में यात्रा कर रहे हैं और यह सुविधा अब भी जारी है।

सालभर मुफ्त सफर

यह ट्रेन पूरे साल यात्रियों को मुफ्त सफर की सुविधा देती है, और यहां टिकट की कोई चिंता नहीं होती।

भाखड़ा-नांगल ट्रेन

यह अनोखी ट्रेन है "भाखड़ा-नांगल ट्रेन", जो भारत में चलती है और लोग इस पर बिना किसी टिकट के सफर कर सकते हैं।

ट्रेन का रूट

यह ट्रेन पंजाब-हिमाचल सीमा पर नांगल और भाखड़ा के बीच चलती है, जिसमें रोजाना लोग बिना टिकट सफर करते हैं, जो गांवों को नांगल से जोड़ने का मुख्य साधन है।