PV सिंधु का पंजाब टूर, स्वर्ण मंदिर में माथा टेका, अटारी बॉर्डर पर देखी रिट्रीट सेरेमनी

Image Credit : Google

PV सिंधु ने सबसे पहले अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में परिवार के साथ माथा टेका। संगत के साथ कतार में खड़े होकर दरबार साहिब के दर्शन किए। परिक्रमा करने के साथ-साथ बर्तनों की सेवा भी की। 

Image Credit : Google

गुरु साहिबान से आशीर्वाद लिया

स्वर्ण मंदिर के बाद सिंधु ने परिवार के साथ अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी देखी। इस दौरान जवानों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, जिन्हें सिंधु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

Image Credit : Google

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की तस्वीरें

PV सिंधु ने जालंधर में फुटबाल चौक पर बने लिनिंग सुपर स्टोर का उद्घाटन भी किया। सिंधु पंजाब के टूर को लेकर काफी उत्साहित दिखीं। गेम्स को प्रोत्साहित देने के लिए पंजाब सरकार का आभार जताया।

Image Credit : Google

जालंधर में स्टोर का उद्घाटन किया

अपने करियर का सबसे खूबसूरत पल सिंधु ने ओलिंपिक में पदक जीतने को बताया। उन्होंने कहा कि वह उनके लिए सबसे खुशनुमा पल था। उस उपलब्धि के लिए उन्हें पूरे देशभर से प्यार और सराहना मिली।

Image Credit : Google

ओलिपिंक पदक को खुशनुमा बताया

युवाओं को खेल मंत्र देते हुए सिंधु ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके जीवन में आगे बढ़ो। कुछ खिलाड़ी हताश होकर गेम्स छोड़ देते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। कड़ी मेहनत और संघर्ष सफलता जरूर दिलाएगी।

Image Credit : Google

युवाओं को PV सिंधु ने खेल मंत्र दिया

बता दें कि PV सिंधु  दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी रह चुकी हैं और इस समय उनकी इंटरनेशनल  रैंकिंग 17 है। दरअसल राष्ट्रमंडल खेल 2022 में फाइनल मुकाबला खेलते हुए सिंधु के टखने में स्ट्रेस फ्रेक्चर हो गया था।

Image Credit : Google

2022 में टखने में फ्रैक्चर झेल चुकी सिंधु

चोट के कारण सिंधु 5 महीने बैडमिंटन कोर्ट से दूर रहीं। इसके बाद वापसी की तो वे कोई खिताब नहीं जीत पाईं, जिससे उनकी रैंकिंग खिसक गई। इन दिनों सिंधु परिवार के साथ देश-दुनिया की सैर पर हैं।

Image Credit : Google

5 महीने खेल से दूर रहना पड़ा सिंधु को