वो 6 ऑपरेशन, जो भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाएवो 6 ऑपरेशन, जो भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाएPooja Mishra 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है। आज के दिन भारतीय सेना की स्थापना हुई थी। भारतीय सेना दिवस1947 में पाकिस्तान ने उरी तक कब्जा कर लिया था। लेफ्टिनेंट कर्नल प्रीतम सिंह 2 बटालियनों के साथ मिलकर पुंछ से पाक रेंजरों को खदेड़ा था।डिफेंस ऑफ पुंछ1948 में भारतीय सेना द्रास और कारगिल को कब्ज़ाने आए पाकिस्तानियों को भगाने के लिए 11500 फीट की ऊंचाई पर टैंक लेकर पहुंच गई थी। ऑपरेशन बाइसन1971 युद्ध में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के गवर्नर हाउस पर बमबारी की थी। इस हमले ने उस समय की पकिस्तान सरकार को हिला दिया था।गवर्नर हाउस पर बमबारी1971 युद्ध में भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी करके पूर्वी पाकिस्तान को पश्चिमी पाकिस्तान से अलग कर दिया था।पूर्वी पाकिस्तान की नाकाबंदीऑपरेशन मेघदूत के तहत भारतीय सेना ने सियाचिन में चल रहे पाकिस्तान के ऑपरेशन अबाबील को विफल कर दिया। सियाचिन ग्लेशियर वापस जीता था।ऑपरेशन मेघदूतसाल 1999 में भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तानी सैनिकों को हराया और कारगिल में ऊंचाई वाले इलाके में भारत का झंडा लहराया।तोलोलिंग की लड़ाई