Amit Kasana
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर से संगलदान के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का उद्घाटन किया है। यह कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन है। इस ट्रेन के शुरू होने से घाटी के आर्थिक विकास को रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
साल 1925 में चलाई गई पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन
3 फरवरी साल 1925 को बॉम्बे वीटी से कुर्ला हार्बर के बीच भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू की गई थी। रेलवे के अनुसार उस वक्त का बॉम्बे वीटी आज छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के नाम से जाना जाता है।
रेलवे रिकॉर्ड के अनुसार आजादी से पहले इंडिया में करीब 388 किलोमीटर डबल कॉरिडोर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कर दिया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार नवंबर 2023 तक रेलवे ने अपनी कुल 60814 किलोमीटर लाइन का विद्युतीकरण कर दिया गया है।
भारतीय रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक सबसे पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन 1500 वोल्ट पर चलाई गई थी। बाद में इसे बढ़ाकर 3000 वोल्ट कर दिया गया। आज नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को जोड़ने वाले सात बड़े ट्रंक रूट पूरी तरह इलेक्ट्रिक हैं।
देश के 18 राज्यों में इलेक्ट्रिक ट्रेन चलती हैं। आंध्र प्रदेश में कुल करीब 2012 किलोमीटर इलेक्ट्रिक लाइन हैं। वहीं, इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 1942 किलोमीटर और सबसे कम हिमाचल प्रदेश में 23 किलोमीटर इलेक्ट्रिक लाइन हैं।
ईस्ट इंडियन रेलवे ने इंडिया में पहली बार 16 अप्रैल साल 1853 को बोरी बंदर से ठाणे के बीच ट्रेन चलाई गई थी। इस ट्रेन ने कुल करीब 34 किलोमीटर का सफर तय किया था। लेकिन यह यात्री ट्रेन नहीं थी। इंडिया की पहली यात्री ट्रेन 15 अगस्त साल 1854 को हावड़ा से हुगली के बीच चलाई गई थी।