एक या दो नहीं तीन तरह की गेंदों से खेला जाता है टेस्ट मैच

Aman Sharma

टेस्ट मैच में तीन तरह की लाल गेंदों का उपयोग किया जाता है। जो सिर्फ तीन बड़ी कंपनियां ही बनाती है।

चलिए आपको भी बताते हैं कि कौन-सी है वह 3 बॉल जिसका उपयोग टेस्ट मैच खेलने के लिए किया जाता है।

1. SG Ball

भारत में टेस्ट मैच खेलने के लिए SG Ball का इस्तेमाल किया जाता है। डोमेस्टिक क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल मैचों तक भारत सिर्फ SG Ball से क्रिकेट खेलता है।

SG Ball की खास बात यह है कि इसको हाथ से बनाया जाता है। साथ ही भारतीय पिचों पर SG Ball से स्पिनरों को ज्यादा मिलती है।

2. Kookaburra Ball

Kookaburra Ball का उपयोग ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका समेत कई देश करते हैं। इस गेंद को मशीन के द्वारा बनाया जाता है।

Kookaburra Ball की खास बात यह रहती है कि इस गेंद से लेग स्पिनरों को अधिक मदद मिलती है, लेकिन इस गेंद को ग्रिप करना काफी कठिन कार्य होता है।

3. Duke Ball

टेस्ट क्रिकेट में तीसरी गेंद ड्यूक की रेड बॉल है, जिससे इंटरनेशनल मैचों में उपयोग किया जाता है। हालांकि इस गेंद का उपयोग सिर्फ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ही करता है।

इस गेंद की खास बात यह है कि इसको हाथ से बनाया जाता है। वहीं ड्यूक बॉल लंबे समय तक हार्ड रहती है।

Duke Ball हार्ड होने की वजह से तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनरों को भी यह गेंद मदद करती है।