आग से निकलने वाला धुआं सांस की नली में जलन कर सकता है, जिससे सांस लेने में समस्या, खांसी हो सकती है। रेस्पिरेटरी कंडिशन वाले मरीजों में लक्षण बढ़ सकते हैं।
सांस लेने में समस्या
अलाव तापना जितना फायदेमंद है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। दरअसल, शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कम होने पर रेड ब्लड सेल्स कम होने लगते हैं, जिससे खून की कमी होती है।
खून की कमी
आग से निकलने वाला धुआं और छोटे पार्टिकल्स आंखों में जलन पैदा करते हैं। ये आपकी आंखों में लालिमा और ड्राईनेस कर सकता है।
आंखों में परेशानी
सर्दियों में स्किन से जुड़ी समस्याएं होना नॉर्मल है और ज्यादा आग सेंकते हैं, तो स्किन प्रॉब्लम्स डबल हो सकती हैं, इससे स्किन से नमी चली जाती है।
स्किन समस्या
सर्दियों में ज्यादा अलाव के सामने बैठने से कोई भी परेशानी महसूस करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
ध्यान रखें
इस लेख में बताई गई जानकारी को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से कोई दावा नहीं किया जा रहा है।