टीम इंडिया 19 नवंबर को अहमदाबाद में विश्व कप 2023 का फाइनल खेलेगी।
अल्बानियाई मूल की ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा महज 28 साल की हैं। दुनियाभर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोंइंग है।
Dua Lipa के भारत आने की आहट के बाद से ही सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड करने लगी हैं।
फुटबॉल के बड़े-बड़े टूर्नामेंट्स में भी वे ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर चुकी हैं।
Dua Lipa मॉडलिंग भी कर चुकी हैं और अपने गीतों को खुद लिखती भी हैं।
आवाज के साथ-साथ वह अपनी सुंदरता और अदाओं से भी कहर बरपाती हैं।
बता दें, महज 14 साल की उम्र में उन्होंने यूट्यूब पर गाने गाकर अपलोड करना शुरू किया। साल 2015 में Dua Lipa को वॉर्नर म्यूजिक ग्रुप ने साइन किया।