ऋतिक-दीपिका की Fighter क्यों देखनी चाहिए?

           फाइटर हुई रिलीज

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फाइटर आज रिलीज हो गई है ।

       फाइटर का एक्शन

फिल्म में एक्शन सीन्स काफी बढ़िया हैं, जिसमें स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी  ऋतिक रोशन की कहानी दिखाई गई है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म फौजियों की जिदंगी की सच्चाई बताती है, जिसे देख आप भावुक हो जाएंगे।

       कास्ट की एक्टिंग

फाइटर में कास्ट की एक्टिंग, उनके डायलॉग सब कुछ बहुत ही बेहतरीन हैं। 

ऋतिक और दीपिका       

ऋतिक और दीपिका की केमेस्ट्री पहले पार्ट से ही दर्शकों के अंदर उत्साह भर देगी। 

ऋतिक और दीपिका       

निर्माता फिल्म में आतंकवाद को विलेन एक एक नया चेहरे के तौर पर पेश करते हैं।       

    फिल्म देती है सीख

फिल्म में एक चीज जो काफी मोटिवेशनल है, ये वो है कि हिंदुस्तानी  माता-पिता अपनी बेटियों को उनकी पसंद का करियर चुनने दें।    

      इमोशनल कर देगी अनिल               कपूर की एक्टिंग

एक बहन को खोने वाले भाई के किरदार में अनिल कपूर ने फिल्म में जान डाल दी है।