Deeksha Priyadarshi
ऑनलाइन डेटिंग सर्विस वाला पहला आइडिया बुरी तरह फेल होने के बाद इसमें वीडियो अपलोड किए जाने लगे।
एक डिनर पार्टी में तीन दोस्तों चैड हर्ली, स्टीव चेन और जावेद करीम सैन फ्रांसिस्को में ऑनलाइन डेटिंग सर्विस शुरू करने का प्लान बनाया।
14 फरवरी 2005 को इसका डोमेन Youtube.com लॉन्च हुआ, जिसका पहला ऑफिस एक गैरेज में था।
इस ऐप को इसलिए तैयार किया गया था ताकि लोग वीडियो अपलोड कर बताएं कि उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए। लेकिन, इसमें कोई वीडियो अपलोड नहीं हुआ।
आइडिया फेल होने के बाद को फाउंडर जावेद करीम ने पहला वीडियो अपलोड किया, जिसका टाइटल था ‘मी एट द जू’ था।
अप्रेल में अपलोड हुए इस वीडियो को सितंबर 2005 तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिले। आज 229 करोड़ लोग यूटयूब का इस्तेमाल कर रहे हैं।