तुलसी के पौधा कैसे हैं हमारे शरीर के लिए रक्षक और पोषक, जानिए यहां-

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। मान्यता है तुलसी पूजा करने से घर और शरीर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

तुलसी पूजा

तुलसी पूजा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे आयु, आरोग्य और पुष्टि देने में सहायक होती है।

तुलसी पूजा का महत्व

तुलसी पूजा का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधा का दर्शन करने से सभी पाप से मुक्ति मिल जाती है।

पापों से मिलती है मुक्ति

पापों से मिलती है मुक्ति

कहा जाता है कि जो जातक तुलसी के पौधा को स्पर्श करता है उसका शरीर पवित्र हो जाता है।

शरीर पवित्र होता है

शरीर पवित्र होता है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधा में जल देकर प्रणाम करने से शरीर निरोग रहता है।

शरीर निरोग रहता है

शरीर निरोग रहता है

मान्यता है कि जातक तुलसी का सेवन करने से स्मृति व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाता है।

तुलसी का सेवन

तुलसी का सेवन

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो जातक तुलसी लकड़ी की माला धारण करते हैं, वे जातक जीवन में ओज तेज (रोगों से लड़ने की प्रवृत्ति) बना रहता है।

तुलसी लकड़ी की माला

तुलसी लकड़ी की माला