बिना Debit Card ऐसे सेट करें UPI PINबिना Debit Card ऐसे सेट करें UPI PINSameer Sainiअगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है, तो भी आप चुटकियों में यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं।यूपीआई पिनयूपीआई पिन बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइये इसके बारे में जानें.फॉलो करें स्टेप्सइसके लिए सबसे पहले यूपीआई ऐप पर जाएं और न्यू UPI PIN सेट करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें।Step 1 यहां से अब आधार बेस्ड वेरिफिकेशन का ऑप्शन चुनेStep 2एक्सेप्ट करते हुए नेक्स्ट पर क्लिक करें। Step 3इसके बाद अपने आधार कार्ड के आखिरी 6 डिजिट को वैलिडेट करें।Step 4अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा उसे एंटर करें। Step 5ओटीपी डालकर एक्सेप्ट करें और बैंक से कंफर्म होने के बाद आपको नया यूपीआई पिन सेट करने का ऑप्शन मिल जाएगा।Step 6