आपकी लाइफ में परेशानियां हैं। घर में क्लेश बना रहता है। यह सब आपके घर में निगेटिव वाइब्स की वजह से हो सकता है। इन नकारात्मक शक्तियों को घर से कैसे दूर करें, आइए जानते हैं...
वास्तु के अनुसार, घर में टूटा सामान जैसे फर्नीचर, बंद घड़ी आदि नहीं रखनी चाहिए।
नमक में निगेटिव एनर्जी को अपने अंदर खींच लेने का गुण होता है। पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर घर में पोंछा लगाएं।
शाम के समय घर में कपूर जलाना या लोबान का धुआं करना सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का सबसे बेहतर तरीका है।
घर के मुख्य द्वार पर घंटी बजाएं। घंटी की शुभ ध्वनि नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर रखेगी।