ऐसे करवाएं पोर्ट घर बैठे मिलेगा नया SIM Card

Sameer Saini

क्या आप भी घर बैठे SIM कार्ड पोर्ट करवाना चाहते हैं? और फ्री में नया SIM Card लेना चाहते हैं।

फ्री में नया SIM

तो बता दें रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट से आप फ्री में SIM पोर्ट करवा घर पर सिम की FREE डिलीवरी ले सकते हैं। आइए जानें कैसे?

ऑफिशियल वेबसाइट से करें आर्डर

इसके लिए सबसे पहले फोन नंबर पोर्ट करने के लिए उस नंबर से एक SMS करें, जिसे आप पोर्ट करवाना चाहते हैं।

SMS करें

मैसेज में जाकर ‘PORT’ और <10 डिजिट मोबाइल नंबर> एंटर करें और उसे 1900 पर भेज दें।

1900 पर करें सेंड

इसके बाद आपको एक यूनिक पोर्टिंग कोड मिलेगा। इसे आपको संभाल कर रखना है।

यूनिक पोर्टिंग कोड

अब जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Get a Jio SIM पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर डालें और OTP एंटर करें।

OTP एंटर करें

इसके बाद कंपनी नया सिम आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर बिल्कुल फ्री में भेज देगी।

फ्री में आएगा घर