WhatsApp से होना चाहते हैं 'गायब'? तो ट्राई करें ये सेटिंग्स

Sameer Saini

क्या आप भी WhatsApp का यूज करते हैं और प्लेटफार्म पर अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं?

प्राइवेसी को लेकर हैं चिंतित?

आज हम आपको कुछ ऐसी जबरदस्त सेटिंग्स बताएंगे जो आपकी प्राइवेसी को और भी बेहतर कर देंगी।

जबरदस्त सेटिंग्स

अगर आप WhatsApp से गायब होना चाहते हैं तो अपने लास्ट सीन को हाईड कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले सेटिंग और फिर प्राइवेसी में जाकर Nobody ऑप्शन सेलेक्ट करना है।

लास्ट सीन हाईड

इसके अलावा आप जिसे चाहें उसे भी अपना लास्ट सीन शो कर सकते हैं। इस फीचर को कंपनी ने हाल ही में ऐड किया था।

जिसे चाहें उसे दिखेगा लास्ट सीन

इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल फोटो को भी कुछ लिमिटेड लोगों को दिखा सकते हैं। इसके लिए भी आपको प्राइवेसी में प्रोफाइल में जाकर Nobody ऑप्शन सेलेक्ट करना है।

प्रोफाइल फोटो

आखिर में आप आपने रीड रिसीट्स को ऑफ करके भी प्लेटफार्म से गायब हो सकते हैं, किसी को पता नहीं चलेगा कि आपने मैसेज रीड किया है या नहीं।

रीड रिसीट्स