Image Credit :  Google

कैसे काली कड़ाही को चमकाएं

सिरका और बेकिंग सोडा से करें साफ़ कड़ाही काली और जली हुई है तो इसे साफ़ करने के लिए थोड़ा पानी और सफेद सिरके डालें पतला सिरका स्टोव पर गर्म करें और इसे उबलने दें। 

Image Credit :  Google

एक मिनट तक उबलने के बाद, इसे आंच से  उतार लें और सिरके बहा दें।

Image Credit :  Google

फिर खाली बर्तन या पैन में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालें और डिटर्जेंट पाउडर डाल लें। आपको इसमें 1 नींबू का रस और 1 चम्मच नमक डाल लें।

Image Credit :  Google

अब इस पानी को लगभग 5-10 मिनट तक उबलने दें। पानी उबल-उबल कर कड़ाही के ऊपरी हिस्से तक आ जाता चाहिए।  इससे साफ करने में आसानी होगी।

Image Credit :  Google

जब उबलता हुआ पानी ऊपर तक आएगा तो इससे कड़ाही के कोनों में लगी गंदगी भी साफ हो जाएगी।

Image Credit :  Google

अब गैस बंद कर दें और कड़ाही से पानी को निकालकर किसी दूसरे बर्तन में डाल दें और अब इस पानी में कड़ाही का पीछे का हिस्सा डुबाकर रख दें।

Image Credit :  Google

इसे आपको 15 मिनट तक ऐसे ही पानी में डालकर छोड़ना होगा। इससे कड़ाही के पीछे लगी गंदगी भी फूल जाएगी।

Image Credit :  Google

अब सेंड पेपर या स्क्रबर लेकर बेकिंग सोडा और सर्फ से कढ़ाई को साफ कर लें।

Image Credit :  Google