आपके नाम पर कितने SIM हैं Register? ऐसे जानेंआपके नाम पर कितने SIM हैं Register? ऐसे जानेंCyber Fraudभारत समेत दुनिया भर से हर दिन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं।Fake Simस्कैमर्स इसके लिए आमतौर पर किसी दूसरे के नाम पर फर्जी सिम खरीद लेते हैं और इसका यूज स्कैम में करते हैं।कैसे पता करें?अब सवाल यह है कि हम कैसे पता करें हमारे नाम से कितने सिम कार्ड चल रहे हैं?जानें ट्रिकइसे जानने के लिए आज हम आपको एक खास ट्रिक्स बताएंगे, जिसके बाद आप एक मिनट में इसका पता लगा सकते हैं।खास पोर्टलइसकी जांच करने के लिए सरकार द्वारा खास पोर्टल पेश किया गया है।जाएं इस पोर्टल परइस पोर्टल का नाम संचार साथी पोर्टल है जिसकी मदद से आप Register SIM के बारे में जान सकते हैं।Websiteइसके लिए आपको tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा।Verificationयहां नंबर और OTP एंटर करके आप सारी जानकारी ले सकते हैं।