Fastag को ऑनलाइन कैसे खरीदें?Fastag को ऑनलाइन कैसे खरीदें?Sameer Sainiसबसे पहले जिस भी बैंक से फास्टैग खरीदना चाहते हैं, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंजैसे आप HDFC से Fastag खरीदने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।HDFC FastagLog in पेज पर मोबाइल और PAN नंबर डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करें।Step 1 यहां आपको सभी डिटेल्स के साथ पहचान प्रमाण और गाड़ी की RC का स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा।Step 2फॉर्म भरने के बाद, पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा।Step 3इसके बाद UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड का यूज करके पेमेंट करें।Step 4फास्टैग घर पर डिलीवरी के लिए, अपना फुल एड्रेस और डिलीवरी फीस भी पे करें।Step 5अब कुछ ही दिनों में आपका फास्टैग आपके घर पहुंच जाएगा। Step 6