Fastag को ऑनलाइन कैसे खरीदें?

Sameer Saini

सबसे पहले जिस भी बैंक से फास्टैग खरीदना चाहते हैं, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

जैसे आप HDFC से Fastag खरीदने के लिए इस वेबसाइट https://apply.hdfcbank.com/digital/fastag#login पर जा सकते हैं।

HDFC Fastag

Log in पेज पर मोबाइल और PAN नंबर डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करें।

Step 1 

यहां आपको सभी डिटेल्स के साथ पहचान प्रमाण और गाड़ी की RC का स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा।

Step 2

फॉर्म भरने के बाद, पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा।

Step 3

इसके बाद UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड का यूज करके पेमेंट करें।

Step 4

फास्टैग घर पर डिलीवरी के लिए, अपना फुल एड्रेस और डिलीवरी फीस भी पे करें।

Step 5

अब कुछ ही दिनों में आपका फास्टैग आपके घर पहुंच जाएगा। 

Step 6