इस सीजन रबी की इन 6 फसलों पर कितना मिलेगा MSPइस सीजन रबी की इन 6 फसलों पर कितना मिलेगा MSPAshutosh Ojhaन्यूनतम समर्थन मूल्य पीआईबी के अनुसार खरीद सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) इस प्रकार है.गेहूंगेहूं का MSP 2275 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है जो पिछले सीजन की तुलना में 150 रुपये ज्यादा है।जौपिछले साल से 115 रुपये की बढ़ोत्तरी कर जौ का MSP 1850 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।चनाचने के MSP में पिछले सीजन से 105 रुपये बढ़ाकर 5440 रुपये प्रति क्विंटल की मंजूरी दी है।दाल (मसूर)मौजूदा सीजन के लिए इसका समर्थन मूल्य 6425 रुपये निर्धारित किया गया हैं जो पिछले सीजन से 425 रुपये ज्यादा है।रेपसीड एवं सरसोंपिछले सीजन के मुकाबले इस फसल का MSP 200 रुपये बढ़ाकर 5650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।कुसुमइसका समर्थन मूल्य 5800 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है जो पिछले सीजन के मुकाबले 150 रुपये अधिक है।