Honda की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट 

एक लाख कम देने होंगे Honda City e:HEV पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। 

हाई पावर इंजन Honda City e:HEV में कंपनी 1498 cc पेट्रोल इंजन देती है। कार का बेस मॉडल 18.89 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। 

सभी मॉडल पर छूट Honda City पर 88600 रुपये की छूट मिल रही है। 

दो ट्रांसमिशन   Honda City में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन मिलते हैं।

Amaze है पॉपुलर कार Honda Amaze पर 72000 रुपये का डिस्काउंट है। 

कैश, लॉयल्टी और कॉरपोरेट इस ऑफर में कैश, लॉयल्टी रिवॉर्ड और कॉरपोरेट डिस्काउंट आदि शामिल है।