ये 5 बैंक दे रहे हैं कम ब्याज दरों पर Home Loan!

Simran Singh

अगर आप भी होम लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आइए पहले उन 5 बैंक के बारे में जान लीजिए जो कम ब्याज दर के साथ होम लोन देते हैं।

Home Loan

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से होम लोन पर 9.15% से 9.75%  के बीच ब्याज लिया जा रहा है। हालांकि, ये बैंक भी लोन राशि, CIBIL Score और लोन अवधि के आधार पर होम लोन देता है।

State Bank of India

ये बैंक होम लोन पर 9.4% से 11.6%  के बीच ब्याज ले रहा है। हालांकि, ग्राहकों को लोन राशि, CIBIL Score और लोन अवधि के आधार पर होम लोन दिया जाता है।

Punjab National Bank

ये बैंक नौकरीपेशा और कारोबारियों को अलग-अलग इंटरेस्ट रेट के साथ होम लोन देता है। नौकरीपेशा वर्ग को 8.7% और कारोबारियों को 8.75% ब्याज के साथ होम लोन दिया जा रहा है।

Kotak Mahindra Bank

आईसीआईसीआई बैंक 9.40% से 10.05% के बीच होम लोन पर ब्याज ले रहा है। नौकरीपेशा वर्ग के लिए 9.25% से 9.65% के बीच ब्याज दर है। जबकि, कारोबारियों के ब्याज दर 9.40% से 9.80% के बीच है।

ICICI Bank

एचडीएफसी बैंक की ओर से 9.4% से लेकर 9.95% तक सालाना ब्याज दर के साथ होम लोन दिया जा रहा है।

HDFC Bank