Simran Singh
अगर आप भी होम लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आइए पहले उन 5 बैंक के बारे में जान लीजिए जो कम ब्याज दर के साथ होम लोन देते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से होम लोन पर 9.15% से 9.75% के बीच ब्याज लिया जा रहा है। हालांकि, ये बैंक भी लोन राशि, CIBIL Score और लोन अवधि के आधार पर होम लोन देता है।
ये बैंक होम लोन पर 9.4% से 11.6% के बीच ब्याज ले रहा है। हालांकि, ग्राहकों को लोन राशि, CIBIL Score और लोन अवधि के आधार पर होम लोन दिया जाता है।
ये बैंक नौकरीपेशा और कारोबारियों को अलग-अलग इंटरेस्ट रेट के साथ होम लोन देता है। नौकरीपेशा वर्ग को 8.7% और कारोबारियों को 8.75% ब्याज के साथ होम लोन दिया जा रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक 9.40% से 10.05% के बीच होम लोन पर ब्याज ले रहा है। नौकरीपेशा वर्ग के लिए 9.25% से 9.65% के बीच ब्याज दर है। जबकि, कारोबारियों के ब्याज दर 9.40% से 9.80% के बीच है।
एचडीएफसी बैंक की ओर से 9.4% से लेकर 9.95% तक सालाना ब्याज दर के साथ होम लोन दिया जा रहा है।