ऐतिहासिक ही नहीं बेहद खूबसुरत है हीराकुंड डैम, जानें- यहां की प्रमुख जगहें
Image Credit : Google
हीराकुंड बांध दुनिया की सबसे लंबी बांधों में से एक है। इसकी लंबाई 25 किलोमीटर और ऊंचाई 61 मीटर से भी अधिक है। यह करीब लगभग 748 स्क्वेयर किलोमीटर में फैला हुआ है।
Image Credit : Google
दुनिया की सबसे लंबी बांध (Hirakud Dam Sightseeing)
ओडिशा के के लिए यह बांध वरदान है। इससे जहां महानदी में आने वाली बाढ़ को कंट्रोल किया जा सकता है, वहीं 7.5 लाख हेक्टेयर इलाके को पानी मिलता है। जबकि 307 मेगावाट बिजली पैदा होती है।
Image Credit : Google
महानदी की बाढ़ को कंट्रोल
आजादी के तत्काल बाद 1948 में इस बांध को बनाने का काम शुरू हुआ जो 1957 में पूरी तरह से बनकर तैयार हुआ। इसका निर्माण महानदी के बहाव को रोकने और हाइड्रो पावर उत्पादन के लिए किया गया।
Image Credit : Google
9 साल में बना बांध
हीराकुंड बांध की खूबसूरती देखते ही बनता है। हीराकुंड डैम में बड़ी तादाद में मगरमच्छ देखने को मिलते हैं।
Image Credit : Google
हीराकुंड जलाशय (Hirakud Reservoir)
हीराकुंड डैम के पास प्रसिद्ध गांधी मीनार है। इसे राष्ट्रपति महात्मा गांधी की याद में बनाई गई। यह जगह फोटोग्राफी के लिए काफी फेमस है।
Image Credit : Google
गांधी मीनार (Gandhi Minar)
हीराकुंड डैम के पास में बहुत खूबसूरत भालू पाक है। यहां पर पर्यटकों को अलग-अलग नस्ल के भालुओं के साथ-साथ अन्य वन्य प्राणी देखने को मिल जाते हैं।
Image Credit : Google
भालू पार्क – Deer Park
हीराकुंड बांध से करीब 30 किलोमीटर की दूर स्थित विक्रम खोल गुफा पर्यटकों को चकित कर देती है। गुफा के अंदर की पेंटिंग अदभूत है।
Image Credit : Google
विक्रम खोल गुफाएं (Bikramkhol Cave)
हीराकुंड बांध से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हुमा मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। दक्षिण भारतीय शैली में बने इस मंदिर का आर्किटेक्चर बहुत ही शानदार है।
Image Credit : Google
हुमा मंदिर (Huma Temple)
राकुंड बांध से केवल 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित घंटेश्वरी देवी मंदिर आस्था का एक बड़ा केंद्र हैं। अपने खूबसुरत आर्किटेक के लिए भी यह मदिर काफी प्रसिद्ध है।
Image Credit : Google
घंटेश्वरी मंदिर (Ghanteswari Temple)
हीराकुंड बांध से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवी समलेश्वरी मंदिर दक्षिण भारतीय शैली में बना है। यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत है और फोटोग्राफी एक एक फेमस स्पॉट है।
Image Credit : Google
समलेश्वरी मंदिर (Samaleswari Temple)