Nidhi Jain
हिंदू शास्त्र में पति-पत्नी के रिश्ते को खुशहाल बनाने के लिए कई नियम बनाए गए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि पति के घर से बाहर जाते ही पत्नी को कौन से 5 काम नहीं करने चाहिए।
शास्त्र के अनुसार, जब पति घर से बाहर जाता है, तो उसके तुरंत बाद पत्नियों को अपने बाल नहीं खोलने चाहिए। इससे घर में कंगाली आ सकती है।
शास्त्रों में बताया गया है कि जब पति किसी काम से बाहर जाता है, तो उसके तुरंत बाद पत्नी को अपनी चूड़ी नहीं उतारनी चाहिए। इससे पति की कुंडली पर अशुभ प्रभाव पड़ता है।
शास्त्रों के अनुसार, जब पति काम के लिए घर से बाहर जाता है, तो उसके तुरंत बाद झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। इससे पति की तरक्की पर असर पड़ सकता है।
शास्त्रों में बताया गया है कि अगर पति के घर से बाहर जाते ही पत्नी अकेले में बैठकर रोती है, तो यह अशुभ होता है।
शास्त्रों के अनुसार, पति के घर से बाहर जाते ही पत्नी को सोना नहीं चाहिए। इससे पति आर्थिक संकट में घिर सकता है।
यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।