इन लोगों से पैर नहीं छुआने चाहिए, लगेगा भयंकर पाप

सनातन धर्म में संतों और बड़े-बुजुर्गों के पैर छूने की परंपरा है, परंतु क्या आपको पता हैं कि कुछ लोगों से पैर छुआना मना है। आइए जानते हैं...

पैर छूने की परंपरा

किसी को भी कुंवारी कन्याओं से पैर नहीं छुआना चाहिए। यदि कोई कुंवारी कन्या ऐसा करें तो उसे मना करें अन्यथा पाप लगेगा।

कुंवारी कन्या

बेटियों को देवी का स्वरूप माना जाता है इसलिए पिता को बेटी से कभी पैर नहीं छुआना चाहिए।

बेटियां

भांजे या भांजी को मामा-मामी के पैर नहीं छूना चाहिए क्योंकि ये मामा के लिए पूजनीय होते हैं। 

भांजा-भांजी

दामाद को भी ससुर के पैर छूने की मनाही है। मान्यता है कि शिव जी ने राजा दक्ष का शीश काटा था, तब से यह परंपरा चली आ रही है।

दामाद-ससुर

भगवान के सामने किसी के पैर छूना मंदिर और भगवान का अपमान माना जाता है। इसलिए मंदिर में ऐसा करने से बचें।

मंदिर में

अंतिम संस्कार से लौटे व्यक्ति के भी पैर छूना वर्जित है। इसी प्रकार श्मशान में भी किसी के पैर नहीं छूना चाहिए।

श्मशान से लौटे