पहाड़ों पर जानें से पहले अपने साथ जरूर रखें जैकेट, बॉडी वार्मर समेत ये सामान
Image Credit : Google
पहाड़ों की यात्रा पर जाते समय अपने साथ बढ़ियां लेदर जैकेट और स्वेटर रखना जरूरी है।
Image Credit : Google
लेदर जैकेट (Leather Jacket)
हिल स्टेशन की यात्रा के दौरान अपने साथ बॉडी वार्मर जरूर रखें। यह ठंड काफी बचाव करता है।
Image Credit : Google
बॉडी वार्मर (Body Warmer)
अपने साथ वूलन कैप ले जाना ना भूलें। यह सिर को ठंड से बचाएगा।
Image Credit : Google
वूलन कैप (Woolen Cap)
हिल स्टेशन की यात्रा के समय अपने बैग में मफलर जरूर रखें। यह सिर के साथ-साथ कान को भी ठंड से बचाता है।
Image Credit : Google
ऊलन मफलर (Woolen Muffler)
हिल स्टेशन की यात्रा के दौरान ग्लव्स बहुत ही जरूरी है।
Image Credit : Google
ग्लव्स
हिल स्टेशन की यात्रा के दौरान अपने साथ स्निकर और हाई टॉप शुज ले जाना न भूलें।
Image Credit : Google
दो तरह के जूते (Two Types Shoes)
बर्फ पर चले समय मौजे गीले हो जाते हैं। इसलिए अपने साथ दिन की हिसाब से एक्सट्रा मौजे जरूर ले जाएं।
Image Credit : Google
मौजे (Socks)
आपने साथ डिजिटल कैमरा और सेल्फी स्टिक जरूर ले जाएं। इससे आप अच्छी सी फोटोग्राफी कर सकेंगे।
Image Credit : Google
डिजिटल कैमरा और सेल्फी स्टिक (Digital camera and Selfie Stick)
यात्रा के दौरान अपने साथ फर्स्ट एड किट बॉक्स जरूर रखें। शर्दी, जुकाम या हल्का बुखार होने पर इसकी जरूरत पड़ सकती है।
Image Credit : Google
फर्स्ट एड किट बॉक्स (First Aid Kit)
हिल स्टेशन की यात्रा पर जाते समय अपने पास इमरजेंसी नंबर जरूर ले जाएं। किसी भी आपात स्थिति का आ सकती है।
Image Credit : Google
इमरजेंसी नंबर (Emergency Number)