उंगलियां भी देती हैं High Cholesterol का संकेत 

Deepti Sharma

शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हाथों की उंगलियों में दर्द हो सकता है। ये तब होता है जब हाथ की ब्लड आर्टरी में कोलेस्ट्रॉल का जमाव हो जाता है, तो उन्हें टच करने से दर्द महसूस होता है।    

उंगलियों में दर्द

हाथों की उंगलियों की नसों में कोलेस्ट्रॉल का जमाव होने लगता है, फिंगर में झुनझुनी होती है। इसका मतलब है कि स्किन में जलन, चुभन जैसा महसूस होता है।  

झुनझुनी होना  

जब आपके खून में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है, तो आंखों के आसपास की स्किन पीली नजर आने लगती है और कभी-कभी हथेली में भी पीलापन दिखने लगता है।  

पीलापन दिखना

कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने पर हथेलियों पर छोटे-छोटे पीले रंग के धब्बे दिख सकते हैं।

पीले रंग के धब्बे

कोई काम करते समय अगर उंगलियों पर प्रेशर होने पर दर्द होता है, तो ये भी हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण हो सकता है।

दबाव होने पर दर्द