Heart Blockage के ये हैं 5 शुरुआती संकेत

Deepti Sharma

दिल की नसें ब्लॉक होने पर सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है। अगर अचानक चेस्ट पेन उठता है, तो इसे बिल्कुल भी इग्नोर न करें।

सीने में दर्द

दिल की नसें अगर ब्लॉक होती हैं, तो आपको चक्कर आ सकते हैं। इसके साथ ही बेहोशी आती है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।  

चक्कर आना 

थकान होना भी दिल की नसें ब्लॉक होने का संकेत मिलता है, क्योंकि जब ब्लड फ्लो ठीक से नहीं होता है, तो थकान या सांस फूलने की दिक्कत होती है।

थकान होना

दिल की नसें ब्लॉक होने पर वोमिटिंग जैसा महसूस हो सकता है। अक्सर ऐसा हो आपके साथ तो इसे अनदेखा न करें।

वॉमिटिंग की समस्य

हार्ट ब्लॉकेज की परेशानी होने पर हार्ट बीट अनियमित होने लगती हैं, अगर ऐसा कुछ भी महसूस करते हैं, तो डॉक्टर से संपर्क करें। 

धड़कन अनियमित होन