इन लक्षणों से पहचानें आपको कौन सा है सिरदर्द?

Deepti Sharma

जब लगातार पूरे सिर में भारीपन रहता है,तो इसे तनाव बोलते हैं। इसमें वोमिटिंग नहीं आती है।

तनाव (Tension)

जब सिर के एक साइड तेज दर्द शुरू होता है और वोमिटिंग जैसे लक्षण दिखते हैं। इसे माइग्रेन बोलते हैं।

माइग्रेन (Migraine)

अक्सर सिर के एक साइड क्लस्टर में बिलकुल न सहने वाला दर्द होता है। इसमें आंखों के आसपास दर्द होता है।

क्लस्टर (Cluster headaches)

Temporomandibular joint dysfunction में सिर के साथ जबड़े(jaws) के आसपास दर्द होता है।

टीएमजे डिसऑर्डर (TMJ Disorder)

नाक,माथा और कान के ऊपर हल्का दर्द लगातार बना रहता है,ये एलर्जी सिरदर्द होता है।

एलर्जी (Allergy headache)

साइनस होने पर आंख और सिर के आसपास प्रेशर होता है। सिर को इधर-उधर करने पर दर्द बढ़ता है।

साइनस (Sinus)

इस लेख में बताई गई जानकारी को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से कोई दावा नहीं किया जा रहा है। 

Disclaimer