सिर दर्द को चुटकी में दूर करे ये 7 घरेलू उपाय

Simran Singh

तुलसी सिर दर्द के लिए प्राकृतिक इलाज है। इसके कुछ पत्ते पानी में उबल कर पीएं। इससे जल्दी आराम मिलेगा।

तुलसी की पत्ती

बादाम में सैलिसिन होता है। इसका रोजाना सेवन सिर दर्द में राहत देगा।

बादाम 

अदरक कई बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है। ये सिर दर्द से तुरंत राहत देगा। इससे माइग्रेन से जुड़ी समस्या भी दूर होगी।

अदरक

अगर सिर दर्द पीछा नहीं छोड़ रहा हो तो एक सेब काट कर उसे नमक के साथ खा लें। इससे सिरदर्द में इंस्टेंट आराम मिलेगा।

सेब 

गर्म तवे पर लौंग की कुछ कलियों को गर्म कर लीजिए फिर इसे एक रूमाल में बांध कर सूंघना शुरू कर दें। इससे कुछ ही देर में सिर का दर्द गायब हो जाएगा।

लौंग 

सिर दर्द को भगाने के लिए एक गिलास गर्म पानी में नींबू का रस निचोड़ लें। इसे पीनें से सिर दर्द से तुरंत राहत मिलती है। 

नींबू और गर्म पानी 

सिर दर्द से फट रहा हो तो पुदीने की पत्तियों को पीसकर इसका रस माथे पर लगाएं। इससे आपका सिर दर्द चुटकियों में गायब हो जाएगा।

पुदीना