भारत का वो मंदिर जहां झूलता रहता है पिलर

Deeksha Priyadarshi

भारत में कई ऐसी जगह है, जो रहस्यमयी हैं। इन्हीं में से एक है आंध्र प्रदेश का लेपाक्षी मंदिर, जिसे हैंगिंग पिलर टेंपल के नाम से भी जाना जाता है।

भारत का लेपाक्षी मंदिर

ये मंदिर 70 पिलर्स पर टिका है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें से एक खंभा बिना जमीन को छुए खड़ा है।

70 पिलर्स पर टिका है ये मंदिर

इस खंभे को लेकर मान्यता है कि इसके नीचे कुछ डालकर निकाल लिया जाए तो घर में सुख समृद्धि आती है। यही कारण है कि लोग इसके नीचे से कपड़ा डालकर निकालते हैं।

क्या है मान्यता

इस मंदिर में भगवान शिव के क्रूर रूप वीरभद्र की पूजा होती है। 

वीरभद्र की होती है पूजा

1902 में एक ब्रिटिश इंजीनियर्स भी इस खंभे के रहस्य जानने के लिए आए थे, लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई।

रहस्य नहीं जान पाए ब्रिटिश इंजीनियर्स