हाथ-पैर की सूजन और लालपन दूर करेंगे ये 4 घरेलू नुस्खे!हाथ-पैर की सूजन और लालपन दूर करेंगे ये 4 घरेलू नुस्खे!Simran Singhसर्दियों में क्या आपके भी हाथ-पैरों पर सूजन के साथ लालपन आ जाता है?हाथ-पैर में सूजनअगर हां, तो आप घरेलू तरीकों को अपनाकर छुटकारा पा सकते हैं।अपनाएं घरेलू नुस्खाराहत के लिए हम आपको 4 घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं।मिलेगी राहतसरसों के तेल और लहसुन के साथ मिक्स करके गर्म करके लगाने पर हाथ-पैरों की सूजन से राहत मिलती है।सरसों का तेल और लहसुनहल्दी को शहद के साथ मिक्स करके हाथ-पैर की सूजन से राहत पाई जा सकती है।शहद और हल्दीप्याज को पीसकर रस निकाल लें और हाथ-पैर पर लगा लें। इससे सूजन में राहत मिल सकेगी।पिसी हुई प्याजगर्म पानी में नमक मिलाकर हाथ-पैर की सिकाई करें। इससे सूजन कम हो सकेगी।गर्म पानी में नमक