लंबे घने बाल के लिए इस तरह करें बालों पर शैंपू
Image Credit : Google
सबसे पहले बाल धोने से बालों में कोई भी तेल जरूरी लगाएं है, जिससे वे रूखे न हो। इसलिए जरूरी है कि शैंपू करने से एक घंटा पहले बालों में मालिश करें ताकि बालों को पोषण मिल सके।
Image Credit : Google
धोने से पहले बालों को सुलझाना, बालों को टूटने से बचाने में मदद करता है। इसलिए बाल धोने से पहले बालों को कंघा करें और अच्छी तरह से सुलझा लें।
Image Credit : Google
अपने बालों को गर्म पानी से अच्छी तरह गीला कर लें। अब कुछ सेकंड के बाद इनमें शैंपू का प्रयोग करें ताकि बालों में शैंपू पूरी तरह से हर तरफ पहुंच पाए।
Image Credit : Google
शैंपू को थोड़े से पानी में घोलकर प्रयोग करना ज्यादा बेहतर होगा, अपनी हथेली पर थोड़ी शैम्पू लें, फिर क्रीमी रूप में बालों में लगा लें।
Image Credit : Google
अपनी उंगलियों के पोरों का उपयोग करके शैंपू को अपने स्कैल्प में धीरे-धीरे मालिश करें, अपने नाखूनों का नहीं।
Image Credit : Google
अपने बालों को गुनगुने पानी से तब तक अच्छी तरह धोएं जब तक सारा शैम्पू न निकल जाए।
Image Credit : Google
शैंपू करने के बाद कंडिशनर का यूज रूर करें, ताकि बाल मुलायम हो जाएं और टूटने से बचें।
Image Credit : Google