GPay, Phonepe से नहीं ऐसे करें रिचार्ज, नहीं लगेगा एक्स्ट्रा पैसाGPay, Phonepe से नहीं ऐसे करें रिचार्ज, नहीं लगेगा एक्स्ट्रा पैसाक्या आप आज भी रिचार्ज के लिए Google Pay, Phonepe या Paytm का यूज करते हैं? तो आप जानते ही होंगे अब हर रिचार्ज पर Convenience फीस लगती है।Google Pay की बात करें तो 1 से 100 रुपये के रिचार्ज पर कोई Convenience फीस नहीं है। जबकि 101 से 200 रुपये के रिचार्ज पर 1 रुपये Convenience फीस तय की गई है।वहीं 201 से 300 रुपये के रिचार्ज पर आपको 2 रुपये Convenience फीस देनी होगी।इसके अलावा 301 या उससे ऊपर के रिचार्ज पर 3 रुपये Convenience फीस लगती है।हालांकि अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो Amazon Pay से रिचार्ज करके Convenience फीस से बच सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी के ऐप के जरिए रिचार्ज करके भी इस फीस को बचा सकते हैं।