अब Gmail पर इमोजी के जरिए दे सकेंगे जवाबअब Gmail पर इमोजी के जरिए दे सकेंगे जवाबगूगल पिछले कई महीनों से Gmail को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए नए-नए फीचर जोड़ रहा है।Googleइस श्रृंखला में जीमेल में व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम वाला इमोजी फीचर एड किया है।व्हाट्सएप और इंस्टाग्रामइस फीचर से किसी भी ईमेल पर इमेजी के जरिए रिप्लाई दिया जा सकेगा।FeatureGmail के इस फीचर को एंड्रॉइड यूजर के लिए रोलआउट कर दिया है।Gmail आईफोन और वेब यूजर को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।आईफोनयूजर इसका इस्तेमाल के लिए पहले Gmail ओपन करें। फिर नीचे की तरफ इमोजी रिएक्शन बटन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।Emogiयहां आपको कई इमोजी दिखाई देंगी। उनमें से अपनी पसंद की किसी एक इमोजी पर टैप करें।टैप करें यूजर यह भी जान सकते हैं कि आपके ईमेल पर किसने इमोजी के जरिये रिएक्शन दिया है।रिएक्शन