हर रोज 5.8 करोड़  से ज्यादा कमाते हैं  Google के CEO

Ashutosh Ojha

गूगल के CEO

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल के CEO सुंदर पिचाई को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। 

स्ट्रगल 

लेकिन सुंदर पिचाई ने यहां तक पहुंचने के लिए कितना स्ट्रगल किया। ये शायद बहुत कम लोग जानते होंगे।

]

टिकिट के पैसे नहीं थे

सुंदर जब पढ़ाई के लिए अमेरिका जा रहे थे तब उनके पिता के पास फ्लाइट के टिकिट के पैसे तक नहीं थे।

मदुरै में जन्म

सुंदर का जन्म 12 जुलाई 1972 को तमिलनाडु के मदुरै में लक्ष्मी और रेगुनाथ पिचाई के घर हुआ था।

छोटे से मकान में रहे

पढ़ने में बेहद होशियार सुंदर सिर्फ 2 कमरों के छोटे से मकान में रहते थे। पढ़ाई के लिए कोई अलग कमरा नहीं था। 

परिवार की हैसियत

सुंदर के घर में न टीवी था और न ही कार। इससे उनके परिवार की हैसियत का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है। 

पढ़ाई

सुंदर ने IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद उन्हें वारटन बिजनेस स्कूल से MBA किया। 

गूगल ज्वॉइन किया

साल 2004 में सुंदर ने गूगल ज्वॉइन किया। जहां उन्होंने गूगल टूलबार और क्रोम को डेवलप करने में अहम भूमिका निभाई।

सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुंदर पिचाई की मंथली इनकम करीब 176 करोड़ है। यानी वो हर रोज 5.8 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं।