Katrina-Vicky से पहले 2025 में इन 7 TV सेलेब्स के घर गूंजी किलकारियां Katrina-Vicky से पहले 2025 में इन 7 TV सेलेब्स के घर गूंजी किलकारियां नकुल मेहतानकुल मेहता और जानकी पारेख 15 अगस्त को ही बेटी रूमी के पेरेंट्स बने हैं. इससे पहले इनका एक बेटा था, जिसका नाम सूफी है. नकुल मेहता और जानकी पारेख 15 अगस्त को ही बेटी रूमी के पेरेंट्स बने हैं. इससे पहले इनका एक बेटा था, जिसका नाम सूफी है. गौहर खानगौहर खान भी 1 सितंबर को दूसरी बार मां बनी हैं. अब गौहर और जैद दरबार के दो बेटे हैं. गौहर खान भी 1 सितंबर को दूसरी बार मां बनी हैं. अब गौहर और जैद दरबार के दो बेटे हैं. पूजा बनर्जी'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस पूजा बनर्जी भी 7 जून को दूसरी बार मां बनी थीं. बेटी के बाद उन्हें बेटा हुआ और अब उनकी फैमिली कम्पलीट हो गई.'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस पूजा बनर्जी भी 7 जून को दूसरी बार मां बनी थीं. बेटी के बाद उन्हें बेटा हुआ और अब उनकी फैमिली कम्पलीट हो गई.शीना बजाज 'बेस्ट ऑफ लक निक्की' फेम एक्ट्रेस शीना बजाज के घर 15 सितंबर को किलकारियां गूंजी थीं. उन्हें एक बेटा हुआ है.'बेस्ट ऑफ लक निक्की' फेम एक्ट्रेस शीना बजाज के घर 15 सितंबर को किलकारियां गूंजी थीं. उन्हें एक बेटा हुआ है.शिरीन मिर्जा'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा 9 जून को एक बेटे की मां बनी थीं.'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा 9 जून को एक बेटे की मां बनी थीं.रूही चतुर्वेदी 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी भी इसी साल मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने 9 जनवरी को बेटी दुआ को जन्म दिया था. 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी भी इसी साल मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने 9 जनवरी को बेटी दुआ को जन्म दिया था. इशिता दत्ता इशिता दत्ता ने बेटे वायु के बाद 10 जून 2025 को अपने छोटे बेटे वेद जन्म दिया है. इशिता दत्ता ने बेटे वायु के बाद 10 जून 2025 को अपने छोटे बेटे वेद जन्म दिया है.