दिल्ली में छाई गणेश चतुर्थी की धूम, इन 5 पंडालों में जरूर करें बप्पा के दर्शन

दिल्ली का राजा – रमेश नगर

राजधानी दिल्ली का यह पंडाल बेहद मशहूर है। यहां गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। हर साल हजारों श्रद्धालु रमेश नगर स्थित इस पंडाल में बप्पा के दर्शन के लिए आते हैं।

सिद्धि विनायक मंदिर – पॉकेट 4, मयूर विहार फेज 1

अगर आप पूर्वी दिल्ली में रहते हैं तो मयूर विहार फेज 1 स्थित श्री शुभ सिद्धि विनायक मंदिर ज़रूर जाएं। इस मंदिर में बप्पा की प्रतिमा को फूलों और रोशनी से खूबसूरती से सजाया जाता है।

पीतमपुरा गणेश पंडाल – डी.डी.ए ग्राउंड

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में स्थित यह पंडाल हर साल आकर्षण का केंद्र होता है। यहां गणपति स्थापना के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

गणेश मंदिर – कनॉट प्लेस

अगर आप सी.पी. यानी कनॉट प्लेस घूमने जा रहे हैं, तो वहां स्थित गणेश मंदिर जाना न भूलें। यहां गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष पूजा और आयोजन होते हैं।

डी.डी.ए ग्राउंड – लक्ष्मी नगर

लक्ष्मी नगर का डी.डी.ए ग्राउंड भी गणेश चतुर्थी पर बेहद खूबसूरत पंडालों में शामिल है। यहां कई भजन-संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।