Sakat Chauth पर गणेश जी की खास कृपा दिलवाएंगे ये उपायSakat Chauth पर गणेश जी की खास कृपा दिलवाएंगे ये उपायSimran Singhइस दिन श्रीगणेश, चौथ माता और चंद्रदेव की पूजा होती है जिसके फलस्वरूप मानसिक शांति, कार्यों में सफलता, प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।व्रत का महत्वकहा जाता है की इस व्रत रखने से सभी तरह के संकट खत्म हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। व्रत की मान्यताचतुर्थी तिथि का आरंभ: 29 जनवरी को सुबह 06 बजकर 10 मिनट से चतुर्थी तिथि की समाप्ति: 30 जनवरी को सुबह 08 बजकर 55 मिनट परसकट चौथ तिथिव्रत करने वालों को अन्नदान, नमक दान, गुड़ दान, स्वर्ण दान, तिल दान, वस्त्र दान आदि महादान करने चाहिए।चांदी का दान और दसवां शक्कर का दान करें।दान का महत्व'ॐ एक दन्ताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात' का जप जीवन के सभी संकटों और कार्य बाधाओं को दूर करेगा। मंत्र का जाप