Friday OTT Releases: 19 सितंबर को मिलेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोजFriday OTT Releases: 19 सितंबर को मिलेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज फ्राइडे ओटीटी रिलीज19 सितंबर को ओटीटी पर कई फिल्में-सीरीज रिलीज हो रही हैं. घर बैठे आप वीकेंड पर बिल्कुल बोर नहीं होंगे. 19 सितंबर को ओटीटी पर कई फिल्में-सीरीज रिलीज हो रही हैं. घर बैठे आप वीकेंड पर बिल्कुल बोर नहीं होंगे. शी सेड मेबी नेटफ्लिक्स पर 'शी सेड मेबी' रिलीज के लिए तैयार है. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है.नेटफ्लिक्स पर 'शी सेड मेबी' रिलीज के लिए तैयार है. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है.स्वाइप्डइस फिल्म को 'जियोहॉटस्टार' पर रिलीज किया जा रहा है. 'स्वाइप्ड' में आपको व्हिटनी वोल्फ हर्ड की कहानी देखने को मिलेगी. इस फिल्म को 'जियोहॉटस्टार' पर रिलीज किया जा रहा है. 'स्वाइप्ड' में आपको व्हिटनी वोल्फ हर्ड की कहानी देखने को मिलेगी. हॉन्टेड होटलअगर आप भी हॉरर-कॉमेडी के शौकिन हैं, तो नेटफ्लिक्स पर 'हॉन्टेड होटल' नाम की ये सीरीज आ रही है. अगर आप भी हॉरर-कॉमेडी के शौकिन हैं, तो नेटफ्लिक्स पर 'हॉन्टेड होटल' नाम की ये सीरीज आ रही है. द ट्रायल सीजन 2काजोल की 'द ट्रायल सीजन 2' भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है.काजोल की 'द ट्रायल सीजन 2' भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है.हाउस मेट्सफिल्म 'हाउस मेट्स' को जी5 पर रिलीज किया जा रहा है, जिसमें कार्तिक और अनु की कहानी देखने को मिलेगी. फिल्म 'हाउस मेट्स' को जी5 पर रिलीज किया जा रहा है, जिसमें कार्तिक और अनु की कहानी देखने को मिलेगी.