घर बैठे आ जाएगा फ्री में VIP Phone Number!

Simran Singh

VIP Number

आप भी खास तरह का फोन नंबर फ्री में लेना चाहते हैं? अगर हां, तो इसके लिए आप घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं।

फ्री होम डिलीवरी

यूनिक नंबर या फैन्सी नंबर को आप घर बैठे बुक करके मुफ्त में मंगवा सकते हैं, आइए इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते हैं।

Vi Free VIP Number

आप वोडाफोन आइडिया का फैन्सी नंबर बिल्कुल फ्री में ले सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा।

सेलेक्ट करें ऑप्शन

Vi की साइट पर फ्री में फैंसी नंबर लेने की सुविधा मिलेगी। यहां पर प्रीपेड या पोस्टपेड में से आपको एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

डिटेल्स करें एंटर

प्रीपेड या पोस्टपेड में से कोई एक चुनने के बाद अपनी डिटेल्स जैसे- नाम, पता, शहर का पिन कोड और अपना फोन नंबर एंटर करें।

ओटीपी करें दर्ज

एंटर किए गए फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको प्रक्रिया के दौरान दर्ज करना है। इसके कुछ ही दिनों बाद आपके घर पर  Vi  का वीआईपी नंबर भेज दिया जाएगा।

एयरटेल भी देता है ये सुविधा

Vi के अलावा एयरटेल भी अपने यूजर्स को फैन्सी नंबर खरीदने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको कंपनी एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाना होगा।