देसी लुक छोड़ 15 साल में कितनी बदल गईं सपना चौधरी, 10 तस्वीरें
Image Credit : Google
करियर के शुरुआत में बेहद सिंपल सूट सलवार और बंधे बालों में सपना नजर आती थी। तब सपना दुपट्टा और घूंघट भी करती थीं, लेकिन आज सपना को देखेंगे तो यकीन नहीं कर पाएंगे कि यही सपना है।
Image Credit : Google
पहले सलवार सूट, अब गाउन-लहंगे
सपना चौधरी की लोकप्रियता का अंदाजा इससे लगाया जा सकत सकते हैं कि उनका डांस देखने लोग दूर-दूर से आते हैं। सपना की एक झलक देखने के लिए लोगों की ऐसी मारामारी होती है कि हंगामा तक हो जाता है।
Image Credit : Google
एक झलक पर दिल लुटाते हैं फैन्स
दरअसल, सपना चौधरी के प्रशंसकों की संख्या में इजाफा उनके 'बिग बॉस' में जाने के बाद हुआ। सपना सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 11' में नजर आई थीं। हालांकि वे बीच में एविक्ट हो गई थीं, लेकिन शो में काफी पसंद की गई थीं।
Image Credit : Google
बिग बॉस-11 में नजर आई थीं सपना
सपना चौधरी की जिंदगी की बात करतें तो सपना ने बहुत छोटी उम्र में अपने पिता को खो दिया था, जिस कारण परिवार की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई। इसके लिए उन्हें अपना पुलिस अफसर बनने का सपना छोड़कर डांसर बनना पड़ा।
Image Credit : Google
परिवार के लिए अपना सपना छोड़ा
सपना चौधरी ने पहला स्टेज शो 10 दिसंबर 2012 को हरियाणा के कैथल जिले में किया था। हालांकि वह प्रोग्राम करने के लिए सपना को फीस नहीं मिली, लेकिन उनका क्रेज देखकर उन्हें अगले कार्यक्रम में करीब 3 हजार रुपये फीस मिली।
Image Credit : Google
पहला शो करने की फीस नहीं मिली थी
सपना चौधरी शुरुआत में एक दिन में 30 से 35 प्रोग्राम किया करती थीं। सपना ने ही अपनी बड़ी बहन की शादी कराई। शुरुआत में 3 हजार रुपये कमाने वाली सपना चौधरी आज एक शो करने के लिए लाखों रुपये फीस लेती हैं।
Image Credit : Google
आज एक शो लाखों रुपये लेतीं सपना
सपना चौधरी का पहला ही गाना सुपर डुपर हिट रहा था। 'सॉलिड बॉडी' उस समय लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था। इसके बाद वे हरियाणा के दायरे से निकलकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब में भी पहचानने लगे थे।
Image Credit : Google
पहला गाना सुपर डुपर हिट रहा था
सपना चौधरी 2 फिल्मों 'नानू की जानू' और 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' में काम कर चुकी हैं। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वे अपनी तस्वीरें और डांस वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
Image Credit : Google
2 फिल्मों में नजर आ चुकीं सपना
एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि वो डांसिंग पसंद करती हैं, लेकिन डांसर बनना पडे़गा, यह उन्होंने नहीं सोचा था। सपना इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी यह ख्वाहिश जिम्मेदारियों के बीच दिल में ही रह गई।
Image Credit : Google
डांसर बनना पड़ेगा, सोचा नहीं था
सपना ने पिछले 15 सालों में सफलता की सीढ़ियां तो चढ़ी, लेकिन उनका यह सफर बिल्कुल आसान नहीं था। अपने पहले ही गाने से वे सुपरहिट हुई, लेकिन एक रागिनी सपना को विवादों में ले आईं कि जेल तक जाना पड़ा।
Image Credit : Google
एक रागिनी गाकर कानूनी पचड़े में फंसी