ये 7 चीजें, जो कभी नहीं होती हैं Expire!

Deepti Sharma

अगर नमक को अच्छे से एयर टाइट डिब्बे में रखते हैं, तो इसका यूज लॉन्ग टाइम तक कर सकते हैं, क्योंकि नमक खराब नहीं होता है। बस नमी से बचाकर रखें। 

नमक

चावल जितना पुराना होगा, उतना ही बेस्ट होता है। हालांकि, इस बात का आप ध्यान रखें कि चावल में नमी न होने दें।  

चावल 

चीनी को आप लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं। जैसे नमक के साथ करते हैं, ठीक वैसे ही चीनी को भी नमी से दूर रखें। 

चीनी

सिरका अचार बनाने में और लंबी उम्र देने का काम करता है, जिसे प्रिजर्वेशन भी बोलते हैं। क्योंकि सिरका जल्दी खराब नहीं होता है। 

सिरका

शहद कभी भी खराब नहीं होता है और इसे आप काफी लंबे समय तक स्टोर करके रख सकते हैं। 

शहद

सूखी दालों को कई सालों तक स्टोर करके रखा जा सकता है। इनको सिर्फ समय-समय पर धूप दिखाना जरूरी है, क्योंकि धूप न दिखने पर दालों में नमी आ सकती है।  

दाल

देखा जाए तो शराब हेल्थ के लिए नुकसानदायक है, लेकिन शराब की भी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है। कहते हैं न यह जितनी पुरानी होती है, उतनी ही अच्छी होती चली जाती है। 

शराब 

इस लेख में बताई गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से कोई दावा नहीं किया जा रहा है। 

डिस्क्लेमर