इन बीमारियों को दूर रखती हैं ये 7 चीजेंइन बीमारियों को दूर रखती हैं ये 7 चीजेंDeepti Sharmaसुबह खाली पेट खीरा खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं दूर रहती हैं। खीरा भीगी मेथी खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है। मेथी रोजाना दही खाने से शरीर की सारी खुजली खत्म होती है। दही रोजाना भीगे चने खाने से शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल खत्म करने में मदद मिलती है।चना नियमित रुप से जीरे का सेवन करने से जोड़ों का दर्द कम होता है। जीरा देसी घी खाने से दिमागी कमजोरी दूर होती है। देसी घी रोजाना गाजर का जूस पीने से लिवर की सूजन कम होती है। गाजर