दिलचस्प है देश की पहली महिला फाइटर पायलट की Success Story

Ashutosh Ojha

कीर्तिमान

अवनि चतुर्वेदी फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट हैं। अवनि ने अकेले मिग-21 बाइसन विमान उड़ाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया है।  आइए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी...

मध्यम परिवार में जन्म

अवनि चतुर्वेदी का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 27 अक्टूबर 1993 को एक मध्यम परिवार में हुआ।

पढ़ाई में टॉपर

शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहने वाली अवनि 10वीं और 12वीं में टॉपर रही हैं।

वनस्थली से BTech

अवनि ने राजस्थान में वनस्थली विद्यापीठ से बीटेक करने के बाद एयरफोर्स की टेक्निकल टेस्ट पास की।

नाम चर्चा में आया

अवनि चतुर्वेदी का नाम उस वक्त काफी चर्चा में आया जब उन्होंने विदेश में फाइटर प्लेन उड़ाकर देश का नाम रोशन किया।

विदेश में उड़ाया फाइटर प्लेन

बता दें, अवनि ने पिछले साल जापान के साथ हुए वीर गार्जियन युद्धाभ्यास में सुखोई फाइटर प्लेन उड़ाया था।

शादी

अवनि की शादी हरियाणा के विनीत छिकारा से हुई। विनीत भी एयरफोर्स में Flight Lieutenant हैं। 

राष्ट्रपति पुरस्कार

9 मार्च 2020 में अवनि को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था।