आलिया- रणबीर समेत किसे-किसे मिले Filmfare Awards 2024आलिया- रणबीर समेत किसे-किसे मिले Filmfare Awards 2024Ashutosh Ojhaकहां हुआ फिल्मफेयर अवॉर्डइस साल गुजरात में 69th फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 हुआ है, आइए जानते हैं किसे क्या-क्या Awards मिले हैं.बेस्ट एक्टर रणबीर कपूर को फिल्म Animal के लिए बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल अवॉर्ड मिला है।बेस्ट एक्ट्रेस वहीं फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल का अवॉर्ड मिला।बेस्ट फिल्मसाल 2023 की सबसे चर्चित फिल्म 12th फेल जो इस साल OTT पर रिलीज हुई थी, उसे बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है।बेस्ट डायरेक्टरवहीं 12th Fail के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला।बेस्ट एक्टर क्रिटिक्सफिल्म 12th Fail से चर्चाओं में आए विक्रांत मैसी ने बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का अवॉर्ड अपने नाम किया है। बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्सरानी मुखर्जी को फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नोर्वे' और शेफाली शाह ने फिल्म 'थ्री ऑफ अस' के लिए अवॉर्ड जीता है।बेस्ट डेब्यूबेस्ट डेब्यू Male आदित्य रावल को फिल्म 'फराज' और बेस्ट डेब्यू Female अलीजेह अग्निहोत्री को फिल्म 'फैरी' के लिए अवॉर्ड मिला है।लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डबता दें लाइफटाइम अचीवमेंट का अवॉर्ड वरुण धवन के पिता डेविड धवन को मिला है।